यूपी लाइव न्यूज 24 प्रदेश जनहित खबर,एवम प्रदेश जनहित खबर
उप संपादक संजय मिश्रा
अलीगढ़ महिला कल्याण समिति ने एडवांस्ड सेंटर फॉर विमेंस स्टडीज,एएमयू और मैक्स अस्पताल गाज़ियाबाद के सहयोग से शहनाई मैरिज होम,मैरिस रोड पर एक विशेष टॉक शो का आयोजन किया।यह कार्यक्रम एमए महिला अध्ययन की छात्रा यास्मीन महमूद द्वारा संचालित किया गया।यहां पर महिला कल्याण समाज की अध्यक्ष अधिवक्ता रूही जुबेरी ने अपने संबोधन में महिलाओं के बीच कैंसर के प्रति जागरूकता के महत्व पर जोर दिया।उन्होंने बताया कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से निपटने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है।वहीं मैक्स अस्पताल,गाज़ियाबाद के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ.संजीव तुली ने स्तन कैंसर,गर्भाशय ग्रीवा कैंसर और स्तन कैंसर से जुड़े जोखिम कारकों पर विस्तृत चर्चा की।उन्होंने विशेष रूप से 30 वर्ष की आयु के बाद महिलाओं के लिए आत्म-परिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला।डॉ.संजीव ने इस बीमारी से लड़ने के लिए आत्म-संयम और आत्म-निर्णय के मुद्दों पर भी बात की।कार्यक्रम का समापन प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ।धन्यवाद ज्ञापन एडवांस्ड सेंटर फॉर विमेंस स्टडीज के सहायक प्रोफेसर शीराज अहमद ने दिया, जिन्होंने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।इस कार्यक्रम में सईदा खातून,शाज़िया (आज़ाद फाउंडेशन), सोमवीर सिंह,नवेद ख़ान,मोहम्मद युनूस,शाहज़ ज़ियाउद्दीन,डॉ.तौसीफ फातिमा,फैसल खान मून,अमजद अली सिद्दीक़ी,पीसी देशमुख आदि ने भाग लिया