यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ
संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी
हरियाणा के अंबाला में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रेवलर हादसे का शिकार हो गई है. हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. वहीं पंद्रह के करीब श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है. फिलहाल, अंबाला पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, यूपी के श्रद्धालुओं से भरी ये ट्रेवलर खड़े ट्रक से जा भिड़ी थी. अंबाला के एनडीआई प्लाजा मोहड़ा के पास जीटी रोड पर यह घटना हुई है. बताया जा रहा है कि यूपी के बुलंदशहर के श्रद्धालु माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे थे. इस दौरान यहां पर एक खड़े ट्राले से उनकी ट्रेवलर गाड़ी टकरा गई.