यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ
उप संपादक संजय मिश्रा
नेशनल मेडिकल काउंसिल एनएमसी ने राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बताया जाता है कि मानक पूरे न मिलने पर यह जुर्माना ठोका गया है। जुर्माने की राशि एक हफ्ते के अंदर जमा करनी होगी।लखनऊ स्वास्थ्य महकमे के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो अयोध्या मेडिकल कॉलेज ने एनएमसी को कुछ गलत सूचनाएं दी थीं। इसके बाद एनएमसी ने ऑनलाइन जांच में मेडिकल कॉलेज की ओर से दी गईं सूचनाओं की जांच कराई तो मानक पूरे नहीं मिले मेडिकल कॉलेज के फैकल्टी की बायोमीट्रिक अटेंडेंस शॉर्ट थीं। इसके अलावा एनॉटॉमी विभाग में भी कमियां मिलीं। डिलीवरी भी कम हुई थीं। सीजर भी मानक के मुताबिक नहीं हुए थे। यह सब जानकारियां मिलने के बाद एनएमसी ने मेडिकल कॉलेज पर जुर्माना लगाया है। इस संबंध में जब मेडिकल कॉलेज के प्रिसिपल डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई जुर्माना नहीं हुआ है