यूपी लाइव न्यूज 24 प्रदेश जनहित खबर यूपी
संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी
वैशाली से फिल्मी स्टाइल में लूट करने का मामला सामने आया है. आरोपी पहले हथियार सप्लाई करने का काम करता था. फिर उसने रिल्स और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोरने की सोची. वीडियो बनाने के लिए अपने अन्य पांच साथियों को मिलाकर एक ग्रुप बनाया. इसके बाद फ्लिपकार्ट पर बाजाप्ता कैमरा, हेयर ड्रायर आदि का आर्डर कर किया.जब डिलीवरी ब्वॉय सामान लेकर पहुंचा तो पिस्तौल की नोक पर उस सामान को लूट लिया गया और मौके से सभी फरार हो गये. लेकिन भगाने के क्रम में पुलिस के हाथ इन लुटेरों का एक सीसीटीवी वीडियो लग गया, जिसमें एक ही बाइक पर भाग रहे चार लुटेरे दिख रहे हैं. उनके हाथ में फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वॉय से लूटा गया बैग भी दिख रहा है.फिर इसी सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पुलिस ने 6 में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से दो पिस्तौल दो जिंदा कारतूस और अन्य सामान बरामद किए गए है. घटना वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र की बताई गई है. 6 अप्रैल को इन आरोपियों ने फ्लिपकार्ट से विभिन्न सामान का आर्डर किया था और फिर लूट कर फरार हो गए थे.पकड़े गए अपराधियों में रोहित कुमार, अभिनव मिश्रा, पिंकू उर्फ पिंटू कुमार और गोलू कुमार शामिल है. वहीं दो अपराधी भागने में सफल रहे. इनके पास से एक मोटरसाइकिल, तलाशी के क्रम में रोहित कुमार के कमर में छुपाया हुआ एक लोडेड देसी कट्टा, अभिनव मिश्रा के कमर में भी छुपाया हुआ एक लोडिंग देसी कट्टा और एक मोबाइल, साथ ही पिंकू और पिंटू कुमार और गोलू कुमार के जेब से एक-एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.वहीं गिरफ्तार आरोपी अभिनव मिश्रा के घर की तलाशी के क्रम में कैनन कंपनी के कैमरे का डब्बा व कवर, फरार आरोपी छोटू मिश्रा उर्फ छोटू बाबा के घर के तलाशी के क्रम में एक हेयर ड्रायर एक काले रंग का इलेक्ट्रॉनिक ब्रश बरामद किया गया है.