यूपी लाइव न्यूज 24 प्रदेश जनहित खबर यूपी
उप संपादक संजय मिश्रा
आज से शुरू हुआ ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल, ज्येष्ठ माह में पड़ेंगे चार बड़े मंगल, पहला बड़ा मंगल आज यानी अट्ठाइस मई को दूसरा बड़ा मंगल चार जून को तीसरा बड़ा मंगल ग्यारह जून को चौथा बड़ा मंगल अठतर जून को होगा ग्रंथो में नहीं मिलता बड़े मंगल का पौराणिक महत्व अवध के नवाब वाजिद अली शाह ने शुरू किया था बड़े मंगल का भंडारा
नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास के मुताबिक अवध के नवाब वाजिद अली शाह असाध्य रोग से पीड़ित थे, उनकी बेगम ने लखनऊ के अलीगंज प्राचीन हनुमान मंदिर में मानी थी मनौती, ठीक होने पर हनुमान मंदिर में भेंट किया था चांदी का सितारा और ध्वज, उसी के बाद शुरू हुई बड़े मंगल मनाने की परंपरा, लखनऊ से शुरू होकर उत्तर प्रदेश फिर पूरे देश में मनाया जाता है ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल