उत्तर प्रदेश मथुरा जिसके लिए घर परिवार से बागी होकर.. घर से फरार होकर प्रेम विवाह रचाया उसी ने गला काटकर मार डाला

Spread the love

प्रदेश जनहित खबर यूपी लाइव न्यूज नेटवर्क लखनऊ रायबरेली उत्तर प्रदेश

संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी

मायके वालो ने लाश लेने से किया इंकार

यूपी मथुरा के थाना बलदेव इलाके के गांव नंगला बुजुर्ग में चालीस साल के गौरव चौधरी ने अपनी पच्चीस साल की पत्नि पूजा शर्मा की गला काटकर हत्या कर दी युवक अपनी पत्नि पर शक करता था.. उसी का अंजाम यह निकला की कहासुनी के बाद उसने अपनी जीवन संगिनी का मर्डर कर डाला..ढाई साल के बेटे ने पड़ोसियो को बताया पापा ने मम्मी को मार दिया ने क़ातिल पति को अरेस्ट कर लिया है। वही पुलिस ने पूजा के परिवार को कॉल करके बुलाना चाहा तो परिवार ने लाश लेने से इंकार कर दिया कहा जिस दिन घर से भागी थी उसी दिन मर गई थी अ लाश का क्या करना।

दो नए दोस्तों की एंट्री बनी क़त्ल की वजह
बल्लभगढ़ में आयोजित देवी जागरण कार्यक्रम के दौरान गायक कलाकार ब्रह्मानंद व बलवीर बृजवासी से पूजा की दोस्ती हो गई। इन दोनों ने ही पूजा को सात महीने पहले बलदेव के गांव नगला बुर्ज में किराया का कमरा दिलवाने में मदद की थी। गौरव टैक्सी चलाता है। इसके कारण वह कई दिन तक घर से बाहर रहता था। गांव वालों ने गौरव को बताया उसके जाने पर पीछे से दो लोग घर आते हैं। गौरव को पूजा के नए दोस्त की जानकारी होने पर घर में कलह शुरू हो गई आए दिन झगड़ा होने लगा।एल इसी का अंजाम यह निकला की पूजा की जान चली गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *