यूपी लाइव न्यूज 24 प्रदेश जनहित खबर यूपी
उप संपादक संजय मिश्रा
अयोध्या
कथित बंटी बबली द्वारा रामजन्मभूमि थाना प्रभारी और पुलिस पर लगे आरोप का मामला. पुलिस पर आरोप लगाने वाली युवती निकली फर्जी पत्रकार. एचएनएन न्यूज़ चैनल ने कहां ज्योति जायसवाल नाम की हमारे यहां कोई भी नहीं है रिपोर्टर. रामजन्मभूमि पुलिस के विरुद्ध आईजी रेंज को दिए प्रार्थना पत्र में ज्योति ने अपने को बताया था एचएनएन न्यूज़ चैनल में ब्यूरो चीफ. न्यूज़ चैनल की पुष्टि के बाद बढ़ सकती हैं बंटी बबली की मुश्किलें. फर्जी पत्रकार होने और पुलिस को गुमराह करने का दर्ज हो सकता है एक और मुकदमा. अयोध्या जनपद में दो मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं ज्योति जायसवाल के विरुद्ध. जबकि ज्योति के साथी अंशुमान तिवारी के विरुद्ध भी दर्ज है गंभीर मामलों मे तीन मुकदमे. एचएनएन न्यूज़ चैनल के खुलासे के बाद सम्मानित पत्रकारों की छवि धूमिल किए जाने का भी मामला आया सामने, बहरहाल चैनल के खुलासे के बाद पत्रकारों ने ली राहत की सांस.