उत्तर प्रदेश रायबरेली महराजगंज गर्मी का बढ़ा प्रकोप निष्प्रयोज्य हुए खच्चर बूँद बूँद पानी को तरसे

Spread the love

प्रदेश जनहित खबर यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ रायबरेली

वरिष्ठ जिला संवाददाता कपिल गुप्ता

महराजगंज रायबरेली।जहाँ गर्मी का पारा प्रतिदिन नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है वहीं विकास के दौर में ई रिक्शा के आ जाने से घोड़ों, खच्चरों तथा गधों की उपयोगिता कम होते होते समाप्त होने के कगार पर है ऐसे में इन पशुओं के पालकों ने इन्हें छुट्टा छोड़ रखा हैं जहाँ लगातार सड़क पर टहलने से ये दुर्घटना का कारण बन सकतें हैं वहीं पानी के लिए इधर उधर हांफते देखा जा सकता है इसी क्रम महराजगंज ख़बर प्रैस क्लब महराजगंज रायबरेली के अध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह नल पर मुँह धो रहे थे कि एक खच्चर पानी की तलाश में आ धमका ऐसे में सन्तोष कुमार सिंह ने नल चलाकर पशु को पानी पिलाया तृप्त हो जाने के बाद वह पशु वहाँ से चला गया। मौके पर मौजूद बहुत सारे लोगों सन्तोष कुमार सिंह के इस कार्य की सराहना की तथा लोग कहते रहे कि ऐसी गर्मी पशुओं को अनदेखा ना करें हम सबको इनके लिए पानी पीने की व्यवस्था करनी चाहिए पहले गाँवो प्याऊ तथा पौशालाओं की व्यवस्था होती थी किन्तु अब यह सब बीते जमाने की बात हो गई है इस मौके पर राम चन्द्र, संजय, डाक्टर एम डी पासी, अंजनी कुमार, शिव कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
इनसेट – ई रिक्शा ने निष्प्रयोज्य किया घोड़ों खच्चरों तथा गधों को
इनसेट -इनके मालिकों ने मुँह मोडा जिससे लावारिस घूम रहे हैं गलियों
इनसेट -तालाबों में पानी के अभाव से दर दर भटकते पशु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *