उत्तर प्रदेश अयोध्या सपा के पक्ष में वोट मांगने का सरकारी कर्मचारी पर लगा आरोप, हुई शिकायत।

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 प्रदेश जनहित खबर लखनऊ

उप संपादक संजय मिश्रा

सपा के पक्ष में वोट मांगने वाले अधिकारी के विरुद्ध हुई शिकायत पर जांच कार्यवाही शुरू हो गई। कार्यवाही शुरू होते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। शिकायतकर्ताओं ने दंडात्मक कार्यवाही की मांग भारत निर्वाचन आयोग से की है । संसदीय क्षेत्र अंबेडकर नगर के विधानसभा क्षेत्र गोसाईगंज ब्लॉक तारुन की ग्राम पंचायत करौंदी में तैनात ग्राम विकास अधिकारी के ऊपर आरोप लगाने वाले गांव निवासी अरविंद, राम निरंजन ,पंकज तिवारी ,अर्चना यादव, ज्ञानपति ,कुसुम, अमरनाथ ,उर्मिला, विश्वनाथ सहित लगभग दर्जन भर लोगों के हस्ताक्षर युक्त शिकायती पत्र चुनाव आयोग के साथ मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल, जिला अधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या को शिकायती पत्र दिया है। आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम विकास अधिकारी सपा प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार कर रहा था ।और कई लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने के लिए भी कहा है। शिकायती पत्र में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 129 व 134 का के प्रावधानों के अनुसार राज्य एवं केंद्र सरकार के कर्मचारी राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा यह आदेश भी जारी करके बताया गया है। ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध जांच कार्यवाही करते हुए अधिनियम की धारा 129 के तहत दंडात्मक कार्यवाही की मांग करते हुए शिकायत की है ।इस संबंध में थाना अध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने बताया की शिकायती पत्र मिला है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *