यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ
उप संपादक संजय मिश्रा
जीवन हॉस्पिटल पर आयोजित की गई विचार गोष्ठी
अलीगढ़ देह दान कर्त्तव्य संस्था ने बिजली की बचत के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अपने कार्यालय जीवन हॉस्पिटल बेला मार्ग विष्णु पुरी पर डॉ.एस.के.गौड़ की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी आयोजित की।इस गोष्ठी का संचालन करते हुए संस्था के सचिव डॉ.जयंत शर्मा ने कहा कि आज बिजली की किल्लत से सभी परेशान हैं लेकिन हम विभाग को दोष देने में वक्त जाया करते हैं जबकि इसकी बचत ही समाधान है और हमें सोचना चाहिए कि बचत कैसे की जाए।वहीं इग्जेक्युटिव इंजीनियरिंग राहुल कटियार ने कहा कि बिजली बचत ही उद्देश्य नहीं बल्कि पेड़ लगाना भी जरूरी है क्योंकि ऊर्जा खत्म नहीं होती बल्कि बदली जा सकती है और इसके लिए हमें अपने घरों से ही शुरुआत करनी चाहिए।एसडीओ सौरभ मंगला ने कहा कि सोलर इनर्जी का अधिक से अधिक प्रयोग करें और घर के टी.वी.,कम्प्यूटर आदि को रिमोट के बजाय स्विच से बन्द करें।डॉ.गौड़ ने कहा कि इसकी बचत स्वयं को फायदेमंद होने के साथ साथ सच्ची देशभक्ति भी है और प्रत्येक देशवासी ऐसा करने में सहयोगी बन सकता है।उन्होंने आगे कहा कि वे सुबह सैर पर जाते समय विद्युत के उपकरणों को वर्षों से निर्बाध बन्द करते आ रहे हैं और शुरुआत में लोगों के ताने व विवादों का सामना करना पड़ा।गोष्ठी में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.ए.के.शर्मा ने कहा कि इस सम्बन्ध में सभी के जागरूक होने की जरूरत है।एडवोकेट अनिल राज ने कहा कि इसका दुरुपयोग सरकारी कार्यालयों में भी काफी होता और वहाँ के मुख्य अधिकारियों को विशेष ध्यान देना चाहिए।डॉ.यू.सी.शर्मा ने कहा कि हमें अपने घरों व पड़ोसियों से इसको शुरुआत करनी चाहिए।यहां पर ऊर्जा की बचत के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए बुलाई गई इस विचार गोष्ठी में यहां पर रक्त वीर अजय सिंह,विवेक अग्रवाल,अजय राणा, एडवोकेट सौरभ अग्रवाल,समाजसेवी दिलीप दामोदर वार्ष्णेय,किरण वार्ष्णेय, सुबेदार सिंह राघव और पप्पू के अलावा चीफ इंजीनियर सुबोध शर्मा मुख्य रूप से सहयोगी बने