उत्तर प्रदेश अलीगढ़ गंगेरवाल जैन सभा के तत्वावधान में खिरनी गेट पर राहगीरों के लिए लगी शीतल की जल प्याऊ

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ

उप संपादक संजय मिश्रा

अलीगढ़ महानगर के खिरनी गेट पुलिस चौकी पर गंगेवाल जैन सभा के तत्वावधान में भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण वर्ष के अन्तर्गत जैन धर्म के 16 वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ के जन्म-तप-मोक्ष कल्याणक एवं पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर शीतल जल की प्याऊ का शुभारंभ पूर्व सदस्य विधान परिषद जगवीर किशोर जैन और अभय कुमार पांडेय पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम ने विनोद कुमार थाना सासनी गेट प्रभारी और धर्मेन्द्र कुमार पुलिस चौकी प्रभारी की उपस्थिति में जैन समाज के सम्मानित लोगों के समक्ष किया।उससे पूर्व संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों का माला अंगवस्त्र और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।वहीं जगवीर किशोर जैन ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस पुण्य कार्यों की समाज को सख्त जरूरत है।अभय कुमार पांडेय ने कहा कि गर्मियों मे पानी का महत्व और बढ़ जाता है और पानी का मूल्य वही समझता है जो इसके अभाव में जीता है इतना ही नहीं जल को देवता माना गया है इसलिए जल को बर्बाद कर देवता का अपमान न करें और जरूरत के अनुसार ही इसका प्रयोग करें।संस्था के अध्यक्ष राजीव जैन ने कहा कि इस भीषण गर्मी के मौसम में राहगीरो को शुद्ध व शीतल जल उपलब्ध हो सके इसके लिए ये एक छोटा सा प्रयास है।संस्था के मंत्री नीरज जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर हेमंत जैन,मयंक जैन, प्रशांत जैन,कुणाल जैन,यतीश जैन,प्रदीप जैन,धर्मेन्द्र कुमार जैन पाटनी,नरेंद्र कुमार जैन,मुनेश जैन,मनोज जैन,अंबुज जैन, शरद जैन,नरेश कुमार जैन राजकुमार जैन प्रकाश जैन सौरभ जैन पांड्या सुनील जैन मधु जैन अर्चना जैन मोना जैन ऋतु जैन माला जैन नीता जैन और मनोरमा जैन आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *