यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ
संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी
उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आयी है. यहां 22 सदस्यीय ट्रैकर्स की टीम फंस गयी थी. इन्हें सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इनमें से 9 लोगों की ठंड से मौत हो गई है. तो वहीं, अब तक कई लोग लापता हैं. पुलिस, एसडीआरएफ समेत तमाम प्रशासनिक अमले रेस्क्यू ऑपरेश में जुटे हैं. उन्हें बचाने के लिए पास के हैलीपेड को एक्टिव किया गया है.उत्तरकाशी के सहस्त्रताल ट्रैक पर 22 सदस्यीय ट्रेकिंग दल फंस गया. टैकर्स को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया. एसडीआरएफ की टीम 6 ट्रैकरों को हेलीकॉप्टर से सकुशल रेस्क्यू कर नटीन गांव ले कर आ गई. जानकारी के अनुसार चार ट्रैकर की रास्ता फटकने के कारण ठंड से मौत हो गई. इसके बाद अब मौत का आंकड़ा 9 पर पहुंच गया है.