यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ
कपिल गुप्ता जिला वरिष्ठ संवाददाता रायबरेली
शिवगढ़ रायबरेली शिवगढ़ ग्राम पंचायत दहिगावां थरि गांव के युवा पीढ़ी ने कर दिखाया बड़ा कारनामा ग्रामीण स्तर पर कर दिया मैच क्रिकेट का शुभारंभ थरि गांव में मैच क्रिकेट मैच का शुभांरभ हुआ बजरंग दल टेनिस क्रिकेट का प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसमें बजरंग दल टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता द्वारा विजेता को 5100 सौ रुपए दिया जाएंगे और उपविजेता को 2100 सौ रुपए दिया जाएंगे मैच कमेटी के अध्यक्ष अमर यादव और उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार लोधी लव कुश पासवान बादशाह समीर और कमेटी के सभी सदस्य सूरज इरफान संजय मुकेश इरशाद शाहिद अंकित चंद्रशेन एवं दर्शक व ग्रामवासी मौजूद रहे