यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ
संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी
सहारनपुर ग्राम पंचायत देहरी में विधायक निधि से बनी सड़क को ग्राम पंचायत निधि की दिखाकर दो लाख 63 हजार रुपये पंचायत निधि से निकालने के मामले में महिला ग्राम प्रधान को निलंबित कर दिया गया। अंतिम जांच रिपोर्ट में प्रधान अगर दोषी मिली तो बर्खास्त किया जाएगा। ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई को नियुक्ति अधिकारी को पत्र लिखा है। दरअसल, रामपुर मनिहारान विकासखंड की ग्राम पंचायत देहरी में विधायक निधि से सीसी रोड बनी थी। आरोप है कि ग्राम प्रधान रेनू और ग्राम पंचायत सचिव संदीप कुमार ने ग्राम पंचायत निधि से बनी सड़क दिखाते हुए 2.63 लाख का फर्जी भुगतान ग्राम पंचायत निधि से कर लिया। शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने एसडीएम रामपुर मनिहारान की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच कराई। जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में दोषी मिलने पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ग्राम प्रधान को निलंबित करने के साथ ही प्रशासनिक और वित्तीय अधिकारों पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी ने अंतिम जांच जिला विकास अधिकारी और पीडब्लयूडी के अधिशासी अभियंता को सौंपी है।