प्रदेश जनहित खबर यूपी लाइव न्यूज 24 नेटवर्क लखनऊ
उप संपादक संजय मिश्रा
अलीगढ़ गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था है जिसका काम है लोगों की सेवा करना है और यह संस्था मुख़्तलिफ़ तरीकों से समाज की सेवा करती है जैसे सर्दी के मौसम में गरीब बेसहारों को कम्बल बाँटना,गर्मी के चिलचिलाती धूप में प्यासों को पानी पिलाना,पौधरोपण के समय पौधा लगाना और हेल्थ की समस्या से परेशान लोगो के लिए हेल्थ कैम्प लगाना,समय समय पर ब्लड डोनेशन कैम्प लगाना और गरीबो में राशन किट बांटना आदि संस्था के कार्य हैं।इधर इसी क्रम में गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के बैनर तले ठंडे पानी की सबील फ़िरदौस नगर वीर अब्दुल हमीद पार्क के पास लगाई गई जिससे लोगो ने पानी पीया और गर्मी से राहत पाई। इस दौरान लोगों ने इस काम को सराहा और हौसला अफजाई की।वहीं इस काम से लोगो को राहत पहुंची और पानी की कमी से होने वाली बीमारियों से बचाने की कोशिश की गई साथ ही इस मौके पर संस्था के ज़िम्मेदारों ने उपस्थित हो कर इस पुण्य के काम में अपना सहयोग दिया।इस अवसर पर समाजसेवी अहमद सईद सिद्दीकी,मो.अजीम अत्तरी,सलमान अत्तारी,फैजान सिद्दीकी,अदनान सईद, आरिश पठान आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे