उत्तर प्रदेश जालौन कैलिया पुलिस ने अज्ञात पिकप चालक के विरुद्ध दर्ज की एफआईआर

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ

जिला संवाददाता कपिल गुप्ता

कोंच जालौन अपने बाबा के साथ बाइक पर बैठकर तीतरा कॉलेज में परीक्षा देने जा रही छात्रा सामने से रही पिकप वाहन की टक्कर से बाबा सहित गम्भीर रूप से घायल हो जाने की घटना में कैलिया पुलिस ने पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
ग्राम मडोरा कला तिर्वा थाना पूछ निबासी मुकेश कुमार ने कैलिया पुलिस को दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि बीती 28 मई को उसके पिता जमुना प्रसाद अपनी नातिन साधना कुशवाहा बीएससी की छात्रा है वह उसे परीक्षा केंद्र ग्राम तीतरा खलीलपुर स्थित एम०एस० डी० महाविद्यालय में लेकर जा रहा था तभी कोंच पहाड़गांव मार्ग पर ग्राम सुनाया के पास सामने से तेजगति से लापरवाही से आ रही पिकप वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाबा व नातिन दोनो ही बुरी तरह से घायल हो गया शुक्रवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित अज्ञात पिकप चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है कैलिया थानाध्यक्ष राजीब वैश का कहना है कि घायल बृद्ध के पुत्र की तहरीर पर आरोपित अज्ञात पिकप चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पिकप को पकड़ कर थाने में खड़ा करा लिया गया है जल्द पिकप चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *