28 दिनों की ट्रायल कम्पलीट होने के बाद भी शुरू नहीं हुआ कैलोरा चौराहा – बरवाना मार्ग पर निर्माण कार्य

Spread the love

 

हाथरस:-हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के कैलोरा चौराहा बरवाना रोड़ की बदहाली किसी से छुपी नहीं है। पिछले महीने क्षेत्रीय जनता के द्वारा इसके लिये महौ में आमरण अनशन भी किया गया था। जिसे अपरजिलाधिकारी महोदय ने जनता को जल्द काम शुरू कराने का आस्वाशन देकर ख़त्म कराया गया था। उसके एक हफ्ते बाद ट्रायल के नाम पर 100 मीटर रोड़ पर कुछ कार्य भी कराया गया था।उसके बाद बोला गया था कि अब 28 दिन की ट्राइल पूरी होने बाद रोड़ का निर्माण कार्य शुरु किया जायेगा। मगर 28 दिन बात जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है जिसे लेकर जनता में काफी रोष दिखाई दे रहा है। आपको बतादें कि कैलोरा चोराहा से बरवाना(लम्बाई 17 किमी) रोड़ पिछले कई वर्षों से पूरी तरह से उखड़ा हुआ है।सरकार के द्वारा इस रोड को लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व मंजूरी भी दी जा चुकी है मगर हाथरस लोक निर्माण विभाग(प्रधानमंत्री ग्रमीण सड़क योजना) की लापरवाही की वजह से अब तक इस सड़क का पुनः निर्माण नही हो सका है। इसके विरोध में लोगों के द्वारा बीते दिनों आंदोलन भी किया गया था जिसके बाद अधिकारियों के द्वारा कहा गया था कि ट्रायल का काम खत्म होते ही जल्द काम शुरू करा दिया जायेगा। मगर लगभग 1माह बीत जाने के बाद भी हालत ज्यों के त्यों बने हुए हैं।
महासिंहपुर,महौ,मुहब्तपुरा, केशोपुर गाँव मे जिन लोगों ने अबैध रूप से रोड़ पर कब्जा कर रखा है,उनके घरों और दुकानों पर महीनो से केवल निशान लगा कर छोड़ दिया गया है।आज तक उन्हें किसी प्रकार का कोई नोटिस भी नहीं दिया गया है।जो बिजली के खम्बे रोड़ के चौड़ीकरण में बाधक हैं, उन्हें भी अलग नहीं किया गया और ना ही आज तक एक भी पुलिया के ही निर्माण शुरू किया गया।इस बारे में क्षेत्र की जनता ने अधिकारियों से बात की तो अधिकारीयों ने बताया कि नोटिस भेजने का काम हमारा नहीं है वोतो राजस्व विभाग का है,बिजली के खंभो को बिजली विभाग हटायेगा। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि प्रशासन का इस तरह का लापरवाही भरा रवैया देख कर तो यही लगता है कि हो सकता है आने वाले दिनों में इस रोड़ के लिये एक और आन्दोलन देखने को मिले।

जगह जगह टूटी हुई हैं पुलिया :-

लोगों का कहना है कि इस 17 किलो मीटर के मार्ग में जगह जगह पुलिया टूटी हुई हैं , अभी तक उन पुलियाओ पर भी कोई निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *