उत्तर प्रदेश रायबरेली के शिवगढ़ थाने की पुलिस की नई करतूत पीड़ित को थाने बुलाकर पीड़ित पर चलाए लात घुसे

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली

जिला संवाददाता कपिल गुप्ता

शिवगढ़ थाना में पीड़ित को फोन करके धोखे से थाने बुलाकर थानेदार के सामने सिपाहियों ने लात घुसा से जमकर की पिटाई और मां बहन की गालियां देकर आईसी थाने से भगा दिया। पीड़ित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। महराजगंज के शिवगढ़ थाना का मामला।

पीड़ित नरेंद्र कुमार पुत्र पीतांबर निवासी अहलादगढ़ वार्ड नंबर 2 अजीत खेड़ा नगर पंचायत शिवगढ़ ने बताया कि मेरा मकान पैतृक भूमि पर स्थित है प्रार्थी के बाबा के जमाने से प्रार्थी का पूरब व पश्चिम दिशा में निकास भी है।
पीड़ित ने बताया 14 6 2024 को प्रार्थी अपने पूरे परिवार के साथ खेत में लगी मेंथायल की टंकी पर मैथा की पराई कर रहा था। घर पर अकेली उसकी पुत्री लक्ष्मी थी प्रार्थी के पुत्री को अकेला पाकर विपक्षी शैलेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, पुत्र सदाशिव, व सदाशिव पुत्र रघुवीर, मारा पीटा और रणजी सुभाष प्रार्थी की छत पर रखी सीमेंट के चद्दर गिरा कर तोड़ दी पुत्री द्वारा विरोध करने पर सभी लोगों ने उसे गंदी-गंदी गालियां देते हुए उसके साथ बदसूलकी की। और कहा कि तुम्हें मैं मुंह दिखाने लायक का कहीं का नहीं छोडूंगा। दबंग लोगों ने कहा कि तुम्हारे पूरे परिवार को थाने में पिटवाउंगा।

पीड़ित ने बताया हमारे मोबाइल पर 8318 55 6170 से फोन करके प्रार्थी को बताया गया कि मैं थाने से इंस्पेक्टर बोल रहा हूं आप थोड़ी देर के लिए थाने आ जाइए जब प्रार्थी थाने पहुंचा तो बगैर किसी पूछताछ के थाना अध्यक्ष श्याम कुमार पाल के सामने ही सिपाही ज्ञान सिंह यादव व सिपाही शिवकुमार ने प्रार्थी के कारण पड़कर नीचे गिरा दिया और मां बहन बेटी की गंदी-गंदी गालियां देते हुए लात घुसो तथा जूते से ब्राह्मणी से पीटने लगे प्रार्थी दया की भीख मांगता और हाथ जोड़कर कहता रहा साहब मेरा कसूर क्या है।
नरेंद्र कुमार ने बताया कि हमारी कहीं पर सुनवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को आपबीती बताई पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही।
पीड़ित ने यह भी बताया कि सिपाही ज्ञान सिंह यादव का स्थानांतरण दिनांक 18 2 2024 को शिवगढ़ थाने से थाना ऊंचाहार के लिए हुआ था स्थानांतरण के बावजूद ज्ञान सिंह यादव कर महापुर से थाने में डाटा हुआ है उक्त दोनों सिपाही थानेदार के कमाओ खुद बने हुए हैं पुलिस की धमकी से प्रार्थी व उसका पूरा परिवार दहशत में है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *