
हाथरस। निकाय चुनाव के अंतर्गत हसायन के वार्ड संख्या 2 से एक मांगलमुखी शकीना किन्नर ने नगर पंचायत सदस्य के चुनाव में विजय हासिल की है। शकीना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कन्हैया सक्सेना को 17 मतों से हराया है। शकीना की जीत से किन्नर समाज में ख़ुशी का माहौल है।