यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ
जिला संवाददाता कपिल गुप्ता
रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग, आग से घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान व मोटरसाइकिल जलकर हुई राख, आग की चपेट में आने से महिला समेत तीन लोग झुलसे मामला डीह थाना क्षेत्र के बछवल खुर्द गांव का है जहां अज्ञात कारणों से सुखलाल सरोज के मकान में आग लग गई, देखते देखते आग नहीं विकराल रूप धारण कर लिया मकान में रखे छप्पर से आग ने तेज़ी पकड़ ली जिससे एक अपाची मोटरसाइकिल, दो साइकिल, बर्तन, तख्त, पानी की टंकी आदि जल कर खाक हो गई। आग की चपेट में आने से सुखलाल सरोज की बहन राधा सरोज व बहनोई अरविंद कुमार भी झुलस गए। सूचना पाकर ग्रामीणों की मदद ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। झुलसे बहन व बहनोई को एंबुलेंस से सलोन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है