
बहसूमा।नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है। जिसके लिए कस्बे में चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। शुक्रवार को भी बहसूमा पुलिस द्बारा कस्बे में चेकिंग अभियान चलाकर चार पहिया गाड़ियों की तलाशी ली गई।साथ ही यह भी जांच की गई कि गाड़ियों में कहीं मोटी रकम या शराब तो नहीं ले जाई जा रही है। वही सरकारी भवन व अन्य स्थानों पर लगे बैनर व पोस्टर अधिशासी अधिकारी नवीन राय के साथ हटवाएं गए।पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों में भी हड़कंप की स्थिति बनी रही।बता दें कि नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है। चुनाव आयोग के निर्देशों के चलते संदिग्धों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।साथ ही चेकिंग अभियान चलाकर चार पहिया वाहनों की तलाशी लेकर जांच की जा रही है कि कहीं गाड़ियों में मोटी रकम या शराब तो नहीं ले जा रही है। शुक्रवार को भी बहसूमा पुलिस द्वारा पैदल गस्त कर चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने पैदल गस्त के दौरान कस्बे में कई जगह अभियान चलाकर संदिग्ध नजर आने वाली गाड़ियों की तलाशी लेकर उनके चालकों से भी पूछताछ की। कस्बे में मुख्य सड़क, चोराहों, बाईपास तिराहे पर पुलिस ने कई गाड़ियों की तलाशी ली।इसके अलावा संदिग्ध नजर आने वाले कई दुपहिया वाहन चालकों को भी रोककर उनकी तलाशी लेकर पूछताछ की गई। पुलिस के इस चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।वहीं अधिशासी अधिकारी नवीन राय के साथ सरकारी भवन व अन्य स्थानों पर लगाए गए पोस्टर व बैनर भी हटाएं गए।