रायबरेली जिले के हर घर में होगा स्वरोजगार – अजय अग्रवाल

Spread the love

प्रदेश जनहित खबर यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ

जिला संवाददाता कपिल गुप्ता

रायबरेली 24 जून : रायबरेली के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने रायबरेली में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए घोषणा की, कि रायबरेली के मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक को वह जल्द केंद्र सरकार से राष्ट्रीय स्मारक घोषित कराकर ही चैन की सांस लेंगे। अग्रवाल ने बताया कि वह गत 13 जून को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिलकर ज्ञापन दे चुके हैं तथा उन्होंने इस संबंध में उनको ठोस आश्वासन दिया है। अजय अग्रवाल ने कहा कि वह दिन प्रतिदिन इस मामले की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। प्रेस वार्ता में अजय अग्रवाल ने आगे कहा कि मुंशीगंज के शहीद स्मारक का राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय महत्व है क्योंकि 7 जनवरी 1921 को अंग्रेजी हुकूमत द्वारा निहत्थे किसानों पर किए गए गोली कांड से 750 किसानों की जान चली गई थी और 1500 के करीब किसान गंभीर रूप से हताहत हुए थे और इसके चलते बगल में बह रही सई नदी का पानी किसानों के रक्त से लाल पड़ गया था और इस कारण इस गोलीकांड का नाम दूसरा जलियांवाला बाग कांड के नाम से इतिहास में दर्ज है परंतु आज तक यहां पर बने शहीद स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा नहीं दिया गया । 1952 में फिरोज गांधी तदुप्रांत इंदिरा गांधी तथा फिर बाद में सोनिया गांधी यहां से सांसद रहे । प्रधानमंत्री तथा रिमोट से सरकार चलाने वाली सुपर प्रधानमंत्री रही फिर भी इन सैकड़ो शहीदों के स्मारक को राष्ट्रीय पहचान तथा उचित सम्मान नहीं दिया गया । इन शहीदों के परिवारजन आज भी उस सम्मान की बाट जोह रहे हैं । मुंशीगंज शहीद स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा मिलते ही रायबरेली को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक सम्मान मिलेगा तथा रायबरेली की जनता को गर्व की अनुभूति होगी तथा उनमें देशभक्ति की भावना जागृत होगी तथा रायबरेली जिले में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा । भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने आगे बताया कि जल्द पूरे रायबरेली जिले में कुटीर उद्योगों का जाल बिछेगा। रायबरेली के प्रत्येक घर में स्वरोजगार दिलाने के लिए वह कटिबंध है और इसी क्रम में वह केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतम राम मांझी से मिलकर विस्तृत वार्ता कर चुके हैं और इस हेतु जल्द प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री जीतम राम मांझी भी इस हेतु जल्द रायबरेली का दौरा करेंगे। प्रेस वार्ता में कई पत्रकारों द्वारा कई मुद्दे जिसमें जिला अस्पताल में पानी की किल्लत, नगर में बिजली की कटौती, टूटी सड़कें, जाम व पार्किंग की समस्या, आईटीआई फैक्ट्री का पुनरुद्धार तथा बंद पड़ी स्पिनिंग मिल का मुद्दा उठाया गया जिसपर भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने कहा कि वह संबंधित विभागों के मंत्री तथा उच्च अधिकारियों से बात कर इन सभी समस्याओं का जल्द निराकरण करवाएंगे । प्रेस वार्ता में भाजपा नेता आज अग्रवाल के साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वर्तमान में क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *