प्रदेश जनहित खबर यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ
उप संपादक संजय मिश्रा
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश -आज दिनांक 24- 6- 2024 को शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा की अगुवाई में विभिन्न जनपदों के विद्यालयों से आए हजारों शिक्षकों ने शासन से अपनी मांग मनवाने के लिए जोरदार धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को संबोधित करने में प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा प्रदेश महामंत्री राजीव यादव प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुशवाहा प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा आदि लोगों ने प्रमुख रूप से अपनी भूमिका निभाई।
बताते चलें कि माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) ने 23 सूत्री मांगें शासन के समक्ष रखी हैं। किंतु उनमें से प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन की बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा, शिक्षकों का ऑनलाइन स्थानांतरण और अपने काम के लिए शिक्षकों का अधिकारियों के चक्कर लगाने के कारण व्याप्त भ्रष्टाचार में कमी लाना प्रमुख थीं। इसके अतिरिक्त शिक्षकों ने शासन को यह चेतावनी दी कि वह अपनी मांगों को लेकर विगत लंबे समय से धरना प्रदर्शन करते चले आ रहे हैं, और शासन ने उनकी मांगों को पूरा करने का वादा भी किया था, किंतु शासन उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रहा है। प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा सहित अन्य सभी नेताओं ने शिक्षा निदेशालय में गरजते हुए यह कहा कि यदि शिक्षकों की ये मांगें शासन पूरी नही करता है, तो वे प्रदेशव्यापी आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।
इस अवसर पर जनपद रायबरेली सहित अनेकों जनपदों के विभिन्न विद्यालयों से आए हजारों शिक्षकों ने भारी गर्मी और उमस में अपनी एक जूता का प्रदर्शन दिया है और साथ में यह चेतावनी भी दी है, कि यदि शासन उनकी मांगों को स्वीकार नहीं करता है तो वह निश्चित रूप से प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस कार्यक्रम में जनपद रायबरेली से जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार, जिला मंत्री मनोज कुमार पटेल, जिला संगठन मंत्री इंद्रसेन यादव, जिला कोषाध्यक्ष रामबाबू, जिला मीडिया प्रभारी विकाश वर्मा, जिला संयुक्त मंत्री अविनाश सोनकर, जिला संयुक्त मंत्री रत्नेश कुमार और इसके अतिरिक्त हरीशंकर, श्याम लाल, देशराज, विजय कुमार, महेंद्र प्रताप सिंह, हरीश कुमार, विकास चंद्र, राम सजीवन पटेल, सत्येंद्र सिंह, कमलेंद्र, सत्येंद्र कुमार, शैलेंद्र प्रताप, मनोज कुमार, त्रिलोकी नाथ, राम अभिलाष, अशोक मौर्य, सत्येंद्र कुमार पटेल सुधीर कुमार, सूरज कुमार, पुष्पेंद्र गौतम, योगेंद्र कुमार, धर्मराज यादव, विनोद कुमार, राजेश श्रीवास्तव आदि सम्मानित शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित रहे