यूपी लाइव न्यूज 24 प्रदेश जनहित खबर लखनऊ
उप संपादक संजय मिश्रा
राम मंदिर के गर्भ गृह से पानी निकासी को लेकर चल रही खबर के बाद अब राम मंदिर में मानसून की पहली बारिश ने निर्माण कार्य की खोली पोल,मंदिर के गर्भ गृह के बाहर वीआइपी दर्शन स्थल पर तेजी के साथ हो रहा है छत से पानी का रिसाव, राम लला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बयान, आश्चर्यजनक है घटना,देश के नामचीन इंजीनियर राम मंदिर के निर्माण कार्य में है लगे हुए, 22 जनवरी को हुई है प्राण प्रतिष्ठा, राममंदिर के छत से टपक रहा है पानी,प्री मानसून की पहली बारिश में हुई तेज पानी का रिसाव,विश्व प्रसिद्ध मंदिर के निर्माण कार्य में बारिश के पानी का रिसाव यह है आश्चर्यजनक, निर्माण कार्य में हुई लापरवाही है गलत, गर्भ गृह में पहले हुई वर्षा में भी टपका था पानी जिसे किया गया था ठीक, गर्भ गृह के सामने दर्शन स्थल जहां पर बैठेते है नए पुजारी जहाँ से करते हैं वीआईपी दर्शन, मार्ग पर भर गया था पानी, रात में हुई बारिश में सुबह जब पुजारी गए भगवान के पूजन के लिए तो वहां पर भरा मिला पानी, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया मंदिर से बारिश पानी