हसायन क़स्बा में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 132 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष् में वार्षिक मेले का हुआ आयोजन

Spread the love

 

हसायन कस्बा में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 132 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष में वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सभी अनुयायियों द्वारा अंबेडकर पार्क में इकट्ठे होकर बाबा साहब को पुष्प मालाएं पहना कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर एक दर्जन झांकियों के साथ शोभायात्रा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

हसायन कस्बा में हर वर्ष की भाँति 23 अप्रैल को निकलने वाली भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में शोभा यात्रा दोपहर को शुरू की गई ।आयोजकों ने बाबूलाल कमल द्वारा मेले का उद्घाटन कराया । इनके साथ चरन सिंह दरोगा जी भी उपस्थित रहे। इसका आयोजन कमेटी के सदस्य हरीश चंद्र संजय गौतम दिनेश भाटिया कोमल सिंह विजय कुमार मिथुन प्रताप राजकुमार विकास भाटिया और अंबेडकर समिति के सदस्यों द्वारा पुष्पमाला और पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सेना द्वारा भारी फोर्स के साथ मुख्य बाजार में यातायात व्यवस्था को डायवर्ट करते हुए व्यवस्था की गई।विशाल शोभायात्रा अंबेडकर पार्क से होते हुए हसायन के मुख्य बाजार में बाबा साहब के चित्र की झांकी के साथ समाज के उत्थान में सहयोग करने वाली महापुरुषों की भी झांकी निकाली गई।शोभायात्रा में पुष्प वर्षा करके लोगों ने स्वागत किया । बीच-बीच में आयोजक कमेटी द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला और पटका पहनाकर स्वागत किए जाते रहे। शोभायात्रा में इत्र व्यापारी दुर्गा प्रसाद यादव द्वारा जलपान कराने के साथ सभी अनुयायियों को पुष्प वर्षा करके शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *