प्रदेश जनहित खबर यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ
उप संपादक संजय मिश्रा
कोंच जालौन कोंच नदीगांव मार्ग पर सड़क के किनारे खड़े टैक्टर में एक टैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी और खंदक में जाकर पलट गया जिससे दो लोग गम्भीर से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। रविवार7 को नगर से टैक्टर को गेरिज से सुधरवाने के बाद अपने घर जा रहे टैक्टर सबार दो लोगो को जब लघुशंका के लिए ग्राम महलुआ और सदूपुरा के बीच में टैक्टर को सड़क के किनारे खड़ा करते ही तभी पीछे से एक टैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे टैक्टर खंदक में जाकर पलट गया और टैक्टर पर सवार हमीर सिंह एवं उसका भतीजा योगेंद्र सिंह निवासी नदीगांव गम्भीररूप से घायल हो गए जिन्हें पीआरबी पुलिस के द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां हमीर सिंह की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया
अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सबार को टक्कर
कोंच- कोंच उरई मार्ग पर नगर से अपने घर की ओर ग्राम हरदोई गुजर बाइक से जा रहे बाइक चालक को अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक शिवकुमार राठौर गम्भीररूप से घायल हो गया जिहे ग्रामीणों की मदद से सीएचसी लाया गया जिनका उपचार चल रहा है