सड़क के किनारे खड़े एक टैक्टर में पीछे से दूसरे टैक्टर ने मारी टक्कर,खंदक में पलटा टैक्टर चाचा भतीजे घायल

Spread the love

प्रदेश जनहित खबर यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ

उप संपादक संजय मिश्रा

कोंच जालौन कोंच नदीगांव मार्ग पर सड़क के किनारे खड़े टैक्टर में एक टैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी और खंदक में जाकर पलट गया जिससे दो लोग गम्भीर से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। रविवार7 को नगर से टैक्टर को गेरिज से सुधरवाने के बाद अपने घर जा रहे टैक्टर सबार दो लोगो को जब लघुशंका के लिए ग्राम महलुआ और सदूपुरा के बीच में टैक्टर को सड़क के किनारे खड़ा करते ही तभी पीछे से एक टैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे टैक्टर खंदक में जाकर पलट गया और टैक्टर पर सवार हमीर सिंह एवं उसका भतीजा योगेंद्र सिंह निवासी नदीगांव गम्भीररूप से घायल हो गए जिन्हें पीआरबी पुलिस के द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां हमीर सिंह की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया

अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सबार को टक्कर

कोंच- कोंच उरई मार्ग पर नगर से अपने घर की ओर ग्राम हरदोई गुजर बाइक से जा रहे बाइक चालक को अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक शिवकुमार राठौर गम्भीररूप से घायल हो गया जिहे ग्रामीणों की मदद से सीएचसी लाया गया जिनका उपचार चल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *