प्रदेश जनहित खबर यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ
जिला संवाददाता कपिल गुप्ता रायबरेली
गंगा नदी में डूबने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही ताजा मामला रायबरेली जिले के सरेनी कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी गंगा घाट का है दरअसल लालगंज के डीहवा गांव का रहने वाला सत्यम यादव उम्र 25 वर्ष अपने 10 दोस्तों के साथ गंगा नहाने के लिए शिवपुरी गंगा घाट पहुंचा था जहां गंगा नहाते समय अचानक गहराई में जाने से सत्यम और उसके दो दोस्त डूबने लगे मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानी पुलिस को फोन किया मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानी लोगों की मदद से दो युवकों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन सत्यम अधिक गहराई में जाने के चलते गंगा नदी में डूब गया मौके पर मौजूद पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर गोताखोरों ने सत्यम के शव को बरामद कर लिया घटना से एक aतरफ जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वही गंगा घाट पर पहुंचे सैकड़ो ग्रामीण भी mमायूस दिखे गंगा घाट में नहाने गए सत्यम के दोस्त rने घटना के बारे में बताया
बाइट , प्रत्यक्षदर्शी मृतक सत्यम का दोस्त फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आगे की कार्यवाही की जा रही है