जिला संवाददाता कपिल गुप्ता/संदीप कुमार प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ
शिवगढ़ रायबरेली
विकासखंड अंतर्गत छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती हर्षोउल्लास पूर्वक मनाई गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम चंदापुर पोस्ट गूढा जनपद रायबरेली में बुधवार को समाज सुधारक,लोक नायक, राजार्षि छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती के अवसर बुद्धिस्ट म्यूजिकल ग्रुप शिवगढ़ रायबरेली के द्वारा गीत संगीत एवम् ग्रुप डांस का आयोजन किया गया। जिसमे सुरेंद्र सरगम रायबरेली,आंचल और पायल बौद्ध लखनऊ, युवा सिंगर अमरेश बौद्ध के द्वारा अनुपम प्रस्तुति दी गई।
उक्त कार्यक्रम वरिष्ट शिक्षक सुरेंद्र वर्मा के द्वारा सफल संचालन किया गया था कार्यक्रम आलोक बौद्ध की अगुवाई में संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर जे पी बौद्ध,अमरीश बौद्ध,जगजीवन भारती,संतोष वर्मा,गया प्रसाद वर्मा,रामफेर,मनोज,रावत,बसंतलाल, सत्रोहन गौतम,शिवनारायण सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।