रमेश बाजपेई वरिष्ठ पत्रकार
प्रदेश जनहित खबर यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ
बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र के बन्नावां गांव में खेतों में सुरक्षा के लिए गाड़े गए खंभों को दबंगों ने जबरन तोड़ दिया।पीड़ित के साथ मारपीट की तथा जान से मार देने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। बता दें रायबरेली शहर के बेलीगंज मोहल्ले के रहने वाले अनंत शंकर शुक्ला पुत्र स्वर्गीय सिद्धार्थ शंकर शुक्ला ने बछरावा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने क्षेत्र के बन्नांवा गांव में अपने खेतों पर खंभे गडवाए थे, जिन्हें दुर्गापुर मजरे बन्नावां गांव के रहने वाले गंगा प्रसाद यादव पुत्र रामपाल यादव तथा सुनील कुमार यादव एवं गंगा प्रसाद के परिवार के सदस्यों ने तोड़ दिया।जब उन्होंने इसकी शिकायत की तो उक्त लोगों ने उनके साथ मारपीट की तथा गाली गलौज एवं जान से मार देने की धमकी दी ।पीड़ित का आरोप है कि उक्त व्यक्ति सरहंग किस्म का है और इसके पूर्व भी उनके खेतों का जबरन सरसों काटकर उठा ले गया था। बार-बार उन्हें परेशान कर रहा है। और उनके साथ अभद्रता एवं मारपीट तथा जान से मार देने की धमकी भी दे रहा है । पीड़ित अनंत शंकर ने अपने साथ किसी अनहोनी घटना की आशंका जताई हैl इस बारे में थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है । आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।