
9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले योग पखवाड़े का भव्य शुभारंभ जिले में विभिन्न स्थानों पर किया गया।कार्यक्रम आयुष विभाग के समन्वय और क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा० नरेंद्र कुमार के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है।आयुष विभाग के योग वैलनेस सेंटर, सासनी के द्वारा विभिन्न योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।15 जून से 21 जून तक शासन द्वारा अमृत योग सप्ताह का आयोजन किया गया है।जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्रीमती अर्चना वर्मा और विधायक श्रीमती अंजुला माहौर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।सेंटर के योग प्रशिक्षक योगाचार्य सुमित कुमार सिंह द्वारा स्टेडियम में कामन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास प्रदर्शित किया गया।साथ ही अंबेडकर पार्क में साधकों को प्रोटोकॉल का अभ्यास करते हुए योग के प्रति जागरूक किया गया।योग वैलनेस सेंटर,सासनी पर भी लोगों को प्रोटोकॉल अभ्यास कराया गया।योग कार्यक्रम पूरे सप्ताह आयोजित किए जाएंगे।योग वैलनेस सेंटर सासनी के द्वारा लोगों को लगातार योग के प्रति जागरूक किया जा रहा है।इसके अंतर्गत योगाचार्य सुमित द्वारा स्कूल,कालेज,पंचायतों तथा कम्यूनिटी सेंटर आदि पर योग शिविर और कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संपूर्ण विश्व में योग के कार्यक्रम आयोजित होंगे।