प्रदेश जनहित खबर यूपी लाइव न्यूज 24 ले लखनऊ
जिला संवाददाता कपिल गुप्ता
शिवगढ़ थाना क्षेत्र में नगर पंचायत शिवगढ़ के वार्ड नंबर आठ ढेकवा के मसापुर गांव में स्थित करीब दस विश्वा कब्रिस्तान की बेशकीमती जमीन पर जिम्मेदार पैसे लेकर लोगो को अवैध कब्ज़ा करवा रहे हैं जिसकी शिकायत गांव की शिव पता पत्नी राजबहादुर आदि ने की है l अप जिलाधिकारी महराजगंज राजित राम गुप्ता को दिए गए शिकायती पत्र में शिवपता ने कहा है कि गांव में सड़क के किनारे कब्रिस्तान की सुरक्षित जमीन है जिसकी पैमाइस राजस्व टीम द्वारा करके नगर पंचायत को सौंप दी गई है जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष से जुड़े कुछ लोगों ने उस ज़मीन को पैसे लेकर राम बक्श पुत्र परीदीन आदि को बेंच दिया है और उस पर जबरन बंगला रखवा कर कब्ज़ा करवा रहे हैं l ग्रामीण सुरेश, देवता आदि का कहना है कि जिस जमीन पर कब्जा किया जा रहा है उसे खाली करवा कर कोई सामूदायिक भवन बनवा दिया जाये जिससे सबका हित हो l इस बाबत अधिसाशी अधिकारी नगर पंचायत शिवगढ़ राज भान शुक्ल ने फ़ोन पर बताया कि उसकी नापजोख हो गई है अवैध कब्ज़ा धारकों को नोटिस देकर हटाया जायेगा और जमीन खाली कराई जायेगी l