*बाबा साहब व गांधी जी की प्रतिमा पुनर्स्थापित करने के लिए भारतीय बौद्ध महासभा ने सौंपा ज्ञापन*

Spread the love

जिला संवाददाता कपिल गुप्ता प्रदेश जनहित खबर पोर्टल लखनऊ

संसद भवन के सामने मुख्य गेट पर स्थापित बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर व महात्मा गांधी की प्रतिमा को 2 और 3 जून की रात्रि में मूल स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर लगा दिया गया है, जिसके विरोध में भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश पंजीकृत जिला इकाई रायबरेली ने प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी रायबरेली को सौंपा गया जिसमें मांग की गयी है कि भारत के संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ अंबेडकर और इस देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी जिनको राष्ट्रपिता के नाम से जाना जाता है उनके सम्मान में उनकी प्रतिमा को मूल स्थान पर स्थापित किया जाए।
इसके लिए महासभा के महामंत्री प्रमोद कुमार बौद्ध के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक गोष्ठी की जिसमें शासन द्वारा किए गए इस कृत्य की निंदा की गई। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदया के प्रतिनिधि अतिरिक्त मजिस्ट्रेट उमेश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने आश्वस्त किया कि ज्ञापन संबंधित को ससमय पहुंचा दिया जाएगा।
इस अवसर पर महासभा के जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सरोज, संगठन मंत्री शिव कुमार, जिला कोषाध्यक्ष रामगोपाल, बौद्ध भिक्षु डॉ कमल सील, संयुक्त मन्त्री ललित कुमार, जगदीश प्रसाद रावत, राजेश कुरील, इंजीनियर एस.के.आर्या, इंजीनियर वंश बहादुर यादव, सी.बी. गौतम, सूरज यादव , सुनीता कोरी, राम भरोसे, रामसमुझ लाल, प्रीतम कुमार, विद्यासागर, जय किशन, रामकुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *