यूपी लाइव न्यूज 24 प्रदेश जनहित खबर लखनऊ
संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आगाज इस बार जिला अस्पताल से हो सकता है। प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक अभियान को हरी झंडी दिखाने के लिए अयोध्या पहुंच सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान ब्रजेश पाठक जिला अस्पताल का निरीक्षण भी कर सकते हैं। व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए सीएमओ समेत अन्य अधिकारी दो दिन से जिला अस्पताल में डेरा डाल रखे हैं। संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ एक से 31 जुलाई के बीच होगा। पिछले दो दिनों से सीएमओ डॉ. संजय जैन खुद जिला अस्पताल पहुंच कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। सीएमएस डॉ. उत्तम कुमार ने बताया कि पिछली बार मसौधा सीएचसी से अभियान का आगाज हुआ था। इस बार जिला अस्पताल से कराने की तैयारी है। स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक अभियान को हरी झंडी दिखा सकते हैं। अस्पताल आएंगे तो निरीक्षण भी कर सकते हैं।