यूपी लाइव न्यूज 24 प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
जिला संवाददाता कपिल गुप्ता रायबरेली
रायबरेली रविवार को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा दो वांछित अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।जानकारी के मुताबिक दो वांछित अभियुक्तों सूरज वर्मा पुत्र शीतल प्रसाद कोरी निवासी अहलादी का पुरवा मजरे मऊगर्वी थाना महराजगंज व मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद कासिम निवासी अंदरून किला दायरे की मस्जिद थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पांच जोड़ी पायल व सात सौ रुपये बरामद किए गए हैं।