ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
क्राइम रिपोर्टर अरुण प्रताप सिंह
मोगा: पंजाब में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ एक गंभीर साजिश का पर्दाफाश हुआ है. यह खुलासा सोशल मीडिया पर एक व्हाट्सएप ग्रुप चैट सामने आने के बाद हुआ, जिसके बाद पंजाब पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मामला पंजाब के मोगा जिले का है. यहां ‘वारिस पंजाब दे’ नाम से बने एक व्हाट्सएप ग्रुप की चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. इस चैट में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और गृह मंत्री अमित शाह को “नुकसान पहुंचाने” की बात की जा रही थी. यह चैट पंजाबी भाषा में हो रही थी.
जैसे ही यह चैट पुलिस के संज्ञान में आई, मोगा साइबर थाना पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी. जांच के बाद, ग्रुप में जुड़े 20 से 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक मोगा और दूसरा खन्ना का निवासी है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक पकड़े गए आरोपियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं.
फरीदकोट रेंज के डीआईजी अश्वनी कपूर ने मामले की गंभीरता को बताते हुए कहा कि “बीते दिन एक व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसमें केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू और गृह मंत्री अमित शाह को जान से मारने की बातचीत की जा रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए मोगा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.” उन्होंने यह भी बताया कि इस व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 20 से 25 लोगों पर यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. डीआईजी कपूर ने आश्वासन दिया कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है.