ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर शांति
महराजगंज रायबरेली। कस्बा स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज महराजगंज में छात्र-छात्राओं ने पृथ्वी दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया प्रधानाचार्य कमल वाजपेई ने एक दिन पूर्व ही बच्चों को पृथ्वी दिवस के बारे में बताया कि जननी मां के समान ही हमें अपने धरती मां से प्यार करना चाहिए मां के सभी माँ के सभी गुण दया क्षमा सौहार्द प्यार वात्सल्य सुरक्षा भरण पोषण सभी पृथ्वी में निहित तत्वों से मिलता है हमारे शरीर में मां का अंश रहता है वैसे ही हमारा शरीर पांच तत्व गगन समीर से बना होता है प्रातः मां के चरण वंदन के समान धरती मां को भी प्रणाम करना चाहिए हम उसी की गोद में दिनभर रहते हैं बच्चों को बताया कि हमें पर्यावरण संरक्षण करना है जल पेड़ पौधों को सुरक्षित रखना विनाशकारी अपशिष्ट पदार्थों को पृथ्वी में जाने से रोकना है पृथ्वी दिवस को जन जागरण की दिशा में ले जाने हेतु बच्चों ने पोस्टर स्लोगन कविता तथा भाषण के माध्यम से बहुत ही उत्कृष्ट तरीके से अपना प्रयास किया इस मुहीम में कक्षाध्यापक तथा हिंदी प्रवक्ता नीरू मैम का सार्थक योगदान रहा।
इस अवसर पर राजीव मिश्रा, सुरेंद्र प्रजापति, अमरेंद्र प्रजापति, अनिमेष मिश्र,मंजू सिंह, सरिता मिश्रा ,नीरू बाजपेई, राजकिशोर पाल, अभिजीत अवस्थी, लवलेश सिंह, अनुपम सिंह, रुचि सिंह, आलोक, लक्ष्मी सिंह, साधना सिंह ,शालिनी सिंह, ज्योति सिंह, सौम्या शुक्ला, राधा शुक्ला ,अभिजीत अवस्थी, अवनीश सिंह, रामजी, अयोध्या प्रसाद ,सुनीता ,जगदीश तिवारी, गोमती, आदि उपस्थित रहे।