ब्राम्ह अनुभूति अखबार प्रदेश जनहित खबर उत्तर प्रदेश
चीफ एडिटर
भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा सहकारिता भवन में आयोजित अंबेडकर सभा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, पूर्व सांसद जुगल किशोर, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, राम चंद्र प्रधान उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जन जन की पार्टी हैं पार्टी में सबका सम्मान है। परिवारवाद से हटकर अंतिम पायदान पर बैठा व्यक्ति भी उच्च पद पर आसीन हो सकता हैं। भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की नीतियों और विचार को आगे बढ़ाना का कार्य कर रही है। हर गरीब को ,घर, शौचायल , पीने का पानी और इलाज मिले यह बाबा साहब की सोच थी जिसको भारतीय जनता पार्टी धरातल पर उतारने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हर साहब भीमराव अंबेडकर जी की सोच को सरकार करके सच्ची श्रद्धांजलि दी है। महिला आरक्षण बिल पास कर महिलाओं को मान, सम्मान स्वाभिमान देने का काम भी भारतीय जनता पार्टी ने दिया।
पूर्व सांसद जुगल किशोर ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती आज पूरा देश मना रहा है। विश्व के पूरे 180 देश में जयंती मनाई गई ऐसा व्यक्ति कोई नहीं है जिसके पूरे 180 देश में जयंती मनाई गई है।
बाबा साहब भीमराव ने हमेशा देश के लिए समर्पित रहकर कार्य किया। उनका मानना था कि देश का संविधान कितना भी अच्छा क्यों न हो उसे मानने वाले उसे और अच्छा बनाते हैं । कांग्रेस ने मूल संविधान के साथ हमेशा बदलाव किया। उनकी मृत्यु के बाद चार गज जमीन काग्रेस के लोगों ने दिल्ली में नहीं दी उनको हवाई जहाज से मुंबई भेज दिया उसका की खर्च उनके परिवार को भेज दिया गया। बाबा साहब के स्मृति में पंच तीर्थ प्रेरक स्थलों का विकास कर निमार्ण बीजेपी सरकार द्वारा किया।
लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 135वीं जयंती के अवसर पर पार्टी द्वारा निर्देशित कार्यक्रम बड़ी उत्साह के साथ मनाया जा रहा हैं डबल इंजन की सरकार ने अनेक योजनाओं का लाभ देकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम कर किया जा रहा हैं।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व विधान परिषद सदस्य अरविंद्र त्रिपाठी गुडु, रजनीश गुप्ता, रमेश तूफानी,भाजपा वरिष्ठ नेता मान सिंह , महामंत्री राम अवतार कनौजिया, महानगर उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मिकी, विपिन सोनकर, विजय भुर्जी, चेतन विष्ट, विनायक पाण्डेय, पंकज सक्सेना, सतीश मिश्रा, अनुराग साहू सहित बड़ी संख्या में अनुसूचित समाज के लोग उपस्थित रहें।