यूपी लाइव न्यूज 24 प्रदेश जनहित खबर उत्तर प्रदेश
ब्यूरो चीफ हेमराज मौर्या
चूरू: प्रदेश के चर्चित पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी यूनिक उर्फ पंकज भांभू के घर एसओजी की टीम ने मंगलवार को नोटिस चस्पा किया. आरोपी के पूनिया काॅलोनी में स्थित घर पर नोटिस चस्पा करने के साथ ही नोटिस की मुनादी करवाने के लिए एसओजी की टीम ने ढोल पिटवाया. नोटिस में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जयपुर महानगर द्वितीय में पेश होने की बात कही गई है.
मकान को किया था ध्वस्त: SOG की इस कारवाई से पहले एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी यूनिक उर्फ पंकज भांभू के भाई विवेक भांभू के मकान को चूरू नगर परिषद के आदेश पर भारी पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में ध्वस्त किया गया था. पुलिस की सिफारिश पर नगर परिषद के आदेश पर पूनिया कॉलोनी में बनाए गए अवैध मकान को बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया गया.
बता दें कि यूनिक उर्फ पंकज भांभू एसआई भर्ती परीक्षा 2021, JEN भर्ती परीक्षा 2021 सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक कर 500 से अधिक लोगों की सरकारी नौकरी लगवा चुका है. फरार चल रहे भांभू पर SOG ने एक लाख का इनाम भी घोषित कर रखा है. भांभू एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक कर करीब 10 भर्तियों में फर्जीवाड़ा कर लोगों को नौकरी लगवा चुका है. यूनिक उर्फ पंकज भांभू पुत्र जगदीश जाट चूरू की पूनिया कॉलोनी का रहने वाला है. खुद नकल करके वनपाल पद पर नौकरी हासिल करने वाले यूनिक भांभू ने पत्नी, भाई व बुआ के दो बेटों को भी लाभ पहुंचाया. यह सरकारी नौकरियों में पिछले छह साल से फर्जीवाड़ा कर रहा था.