मंडला में नाबालिग से दुष्कर्म, जबरन कराया गर्भपात, पांच आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

ब्यूरो चीफ हेमराज मौर्या

मंडला: जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है. आरोप है कि पीड़िता के गांव के ही लगभग 7-8 लड़कों ने लंबे समय तक उसके साथ दुष्कर्म किया. गर्भवती हो जाने पर आरोपियों ने गर्भपात के लिए दबाव बनाया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

पीड़िता को मिल रही धमकी

पूरा मामला मोहगांव थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि यहां एक नाबालिग लड़की के साथ 7-8 लड़कों ने कई दिनों तक दुष्कर्म किया. पीड़िता के गर्भवती हो जाने पर आरोपियों ने उसके परिवार को गर्भपात के लिए मजबूर किया. पीड़िता और उसके परिजन को आरोपियों द्वारा लगातार धमकी दी जा रही थी. जिसके बाद गांव के ही एक डॉक्टर ने गर्भपात को अंजाम दिया.

दफन भ्रूण को डीएनए जांच के लिए भेजा गया

मंडला एसपी रजत सकलेचा ने कहा, “पहले एक व्यक्ति ने नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था. जिसके बाद अलग-अलग समय पर अन्य आरोपियों ने भी उसका यौन शोषण किया. इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही दफन किए गए भ्रूण को बरामद कर डीएनए जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर मामला और साफ हो पाएगा. साथ ही गर्भपात कराने वाले डॉक्टर की भी जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *