संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाई फांसी, हुई मौत मचा कोहराम
यूपी लाइव न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ
सह संपादक कपिल गुप्ता
शिवगढ़ रायबरेली
थाना क्षेत्र अंतर्गत एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी, पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार संगीता उम्र लगभग 25 वर्ष पत्नी आशाराम निवासी निहाल खेड़ा मजरे सूरजपुर में बीती रविवार की रात में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। मृतक के पति आशाराम ने बताया मैं अपनी दीदी के यहां गेहूं की मड़ाई करने गया था जब मैं रात लगभग 11 बजे वापस आया तो मैंने देखा मेरी पत्नी साड़ी के सहारे कुंडी से लटक रही है मैं देर न करते हुए उसे नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायत नामा भरवा कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी विंध्य विनय ने बताया प्रथम दृश्य आत्महत्या लग रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
मृतक के पिता बरसाती उम्र 60 वर्ष ने बताया मेरी पुत्री का विवाह लगभग 2 वर्ष पूर्व निहाल खेड़ा मजरे सूरजपुर में किया गया था मेरी बिटिया अपनी ससुराल पूरी तरह खुश थी आखिर आत्महत्या क्यों किया। मैं प्रशासन से मांग करता हूं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उसकी जांच कर विधि कार्यवाही की जाए। ग्रामीणों ने बताया जब से दोनों का विवाह हुआ है तब से बड़े ही खुश मगन से पति पत्नी अपने घर में रहते थे आखिर ऐसा क्या कारण कारण बना की पति की अनुपस्थिति में पत्नी साड़ी के सहारे फंदे पर लटका या किसी अन्य अन्य के द्वारा मौके का फायदा उठाकर फंदे पर लटकाया गया।