ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
एंकर : बताते चलें आज दिनांक 23 अप्रैल को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजय आर्य बारी ने निकट शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सत्य नगर में राजा शिव दीन सिंह बारी पार्क का फीता काटकर किया उद्घाटन वही वार्ड नंबर 32 के सभासद रामखेलावन बारी सहित बारी समाज के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अजय आर्य ने बताया कि बारी सेवा संघ द्वारा आयोजित बारी महाकुंभ का आयोजन दिनांक 27 अप्रैल 2025 दिन रविवार को राजा शिव दीन सिंह बारी की जयंती के उपलब्ध में आयोजित किया जा रहा है यह कार्यक्रम उत्तराखंड भवन निकट लोहिया अस्पताल हाई कोर्ट गोमती नगर लखनऊ में किया जाएगा इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजय आर्य सहित सुनील कुमार बारी सहयोगी श्री देवी शंकर बारी राजकुमार बारी नंदकिशोर बारी दिनेश बारी वह वाराणसी से श्रीदेवी शंकर बारी सभासद रामखेलावन बारी रीता बारी प्रयागराज से मनोज बारी सहित सैकड़ो की संख्या में बारी समाज रहा उपस्थित