ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
रायबरेली से क्राइम रिपोर्ट अरुण कुमार सिंह
अमावां रायबरेली में ग्राम प्रधान की अगुवाई में तमाम ग्रामीणो ने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से शराब का ठेका हटाए जाने की मांग की बता दें कि गौरीगंज हरदासपुर सरावां मार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास देशी शराब की दुकान व अंग्रेजी शराब की दुकान संचालित हो रही है।जिसको हटाने को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को प्रार्थना पत्र भी दिया स्थानीय प्रशासन से ग्रामीण इस विषय में कई दिनों से मांग कर रहे थे परन्तु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित देशी शराब की दुकान हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की ग्रामीण भी परेशान होकर जिद पर अड़े हैं और अब उन्होंने जिलाधिकारी रायबरेली को पत्र सौंपा है। ब्लाक अमावां के हरदासपुर के रहने वाले सोनू ,चंद्रेश चौधरी ,कुवर बहादुर चौधरी ,सुरेश सिंह अर्जुन सिंह, पवन, संतोष कुमार ,आशीष कुमार, व प्रेमवती आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने और हम लोगों के घर के बगल में ही देशी शराब की दुकान व अंग्रेजी शराब की दुकान खुल गई है, जबकि देसी ठेका या शराब की दुकान गांव की आबादी से लगभग 500 मीटर दूर होनी चाहिए। इसी को लेकर हम लोगों ने डीएम को शिकायत पत्र दिया। और बताया की हरदासपुर सरकारी अस्पताल के पास देशी शराब का ठेका खुल जाने से आए दिन वाद-विवाद होता रहेता है। इसके साथ ही पियक्कड़ों के जमावड़े और दुकानों से अभद्रता करने की आवाज आती हम लोगों को रहना दुश्वार हो रहा है। शराब का ठेका कस्बे में होने के कारण महिलाओं व बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। जिससे गांव के स्कूली बच्चों तथा मरीजों को आने जाने में अत्यन्त कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। शराबी आने जाने वाले लोगों से अभद्रता करते तथा अंधेरे का लाभ उठाकर छीना झपटी भी करते रहते जिससे समस्त ग्रामवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।