आक्रमण’ की तैयारी में भारतीय वायुसेना आसमान में गरजने लगे सुखोई Su-30 और राफेल, उधर डर से थर-थर कांप रहा पाकिस्तान

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज चैनल लखनऊ

ब्यूरो चीफ हेमराज मौर्या

 पाकिस्तान समर्थित पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का जवाब सख्त और आक्रामक होता जा रहा है. भारतीय वायुसेना ने ‘Aakraman’ एक्सरसाइज शुरू कर दी है, जो केंद्रीय सेक्टर में बड़े पैमाने पर चल रही है. इस युद्धाभ्यास में राफेल और सुखोई Su-30 जैसे एडवांस फाइटर जेट्स हिस्सा ले रहे हैं. IAF की दो राफेल स्क्वाड्रन अम्बाला और हाशीमारा (पश्चिम बंगाल) में हैं. सूत्रों के मुताबिक, इन जेट्स को मल्टीपल एयरबेस से तैनात किया गया है. इन मिशनों में ग्राउंड अटैक, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर और हाई-स्पीड टारगेट डिस्ट्रक्शन जैसे तत्व शामिल हैं.भारतीय वायुसेना के ये अभ्यास ऐसे वक्त में हो रहे हैं जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान जहां गीदड़भभकियों पर उतर आया है, वहीं भारत ने साफ कर दिया है कि अब जवाब ‘शब्दों’ में नहीं, ‘शक्तिशाली एक्शन’ में मिलेगा.इस एक्सरसाइज में IAF के टॉप गन पायलट्स भाग ले रहे हैं, जिनकी निगरानी हाई-क्वालिफाइड इंस्ट्रक्टर्स कर रहे हैं. भारत की ताकत में और भी इज़ाफा हुआ है मेटिओर मिसाइल, रैम्पेज और रॉक्स जैसी लॉन्ग रेंज मिसाइलों से, जो दुश्मन के एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग सिस्टम को भी चकमा दे सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *