यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश प्रदेश जनहित खबर उत्तर प्रदेश ब्राम्ह अनुभूति अखबार
बछरावां संवाददाता रामकुमार अवस्थी की खास रिपोर्ट
बछरावा रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेखपुर समोधा गांव के पास शेखपुर समोधा बाईपास चौराहे पर तेज रफ्तार का कहर तब देखने को मिला जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप एवं कार में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और दोनों वाहन बाईपास किनारे स्थित एक चाय की दुकान के सामने पलट गए गाली मत यह रही की दोपहर होने के चलते चाय की दुकान पर कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी। जानकारी प्राप्त हुई है कि पिकअप कानपुर से बछरावां की ओर जा रही थी और कार लखनऊ से लालगंज की ओर जा रही थी। घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनमें कार चालक संजय त्रिपाठी पुत्र एस एन त्रिपाठी निवासी निराला नगर जनपद लखनऊ एवं पिकअप चालक कुलदीप पुत्र अज्ञात निवासी मैनपुरी वह अन्य दो लोगो का घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया है। थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है, फिरहाल किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।