रायबरेली दिनदहाड़े टप्पेबाजी मुंह ताकती रही बछरावां पुलिस

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ

जिला संवाददाता कपिल गुप्ता रायबरेली

महिला के साथ हुई वारदात से सन्नाटे में पूरा शहर

बछरावां रायबरेलीl आए दिन अपने नए-नए कारनामों से चर्चा में बने रहने वाले बछरावां के थाना प्रभारी विजेंद्र शर्मा एवं उनके अन्य स्टॉप की घोर लापरवाही का एक नया खेल सामने आया हैl जब थाना क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत दिनदहाड़े टप्पेबाजो का आतंक का पूर्ण रूप से देखने को मिल रहा हैl विदित हो कि रोशनी पत्नी जितेंद्र निवासी ग्राम डिघौरा सोममऊ थाना हरचंदपुर ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया की प्रार्थिनी 30 जून 2024 को बछरावां में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में अपने एटीएम कार्ड से रुपए निकालने आई थी, वहां पर मिले अज्ञात व्यक्ति ने की मदद करने के बहाने से प्रार्थिनी का एटीएम कार्ड बदल गयाl अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थिनी एटीएम कार्ड से खाते में जमा रुपए 10000 एवं 4500 दो बार निकाल लिये, प्रार्थिनी ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई हैl इस बाबत थाना प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही हैl लेकिन बैंक पहुंचने वाले स्थानीय ग्राहकों का यह अभी कहना है कि स्थानीय थाने का जो भी सिपाही एटीएम की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है, वह बैंक के अंदर एसी में बैठकर हवा खाता रहता हैl चाहे बाहर कोई घटना हो उनको इसे कोई मतलब नहीं हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *