कैलोरा चौराहा – बरवाना मार्ग पर गाँव बरामई के निकट निर्माणाधीन पुलिया में धंसा ट्रैक्टर, आवागमन हुआ बाधित

Spread the love

 

कैलोरा चौराहा – बरवाना मार्ग की स्थिति बहुत समय से गंभीर बनी हुई है। कुछ दिनों पहले ग्रामीणों के द्वारा किये गये आमरण अनशन की वजह से प्रशासन ने मार्ग में जगह – जगह पर स्थित पुलियाओं का निर्माण कार्य शुरू करा दिया था और सडक निर्माण का पूर्ण कार्य जल्द ही शुरू कराने का आश्वासन दिया था। इसी के चलते आज कैलोरा चौराहा – बरवाना मार्ग पर सासनी की ओर से महौ की तरफ जा रहा सीमेंट से भरा ट्रैक्टर ट्रोला गाँव बरामई के निकट स्थित पुलिया के ऊपर से जैसे ही गुजरा तभी पुलिया धंस जाने के कारण ट्रोला के पहिये पुलिया में फँस गए, ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन असफल रहा। देखते ही देखते स्थान पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। जाम लग जाने के कारण आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग भी एकत्रित हो गए। वहां एकत्रित हुए लोगों ने छोटे वाहनों का आवागमन फंसे हुए ट्रैक्टर के एक तरफ से सुचारू कराया व जेसीबी के द्वारा फंसे हुए ट्रैक्टर को निकालने की कोशिश की जा रही है, बड़े वाहनों का आवागमन ट्रैक्टर के निकलने के बाद ही संभव हो पाएगा। बड़े वाहनों की संख्या में एक हार्वेस्टर ( कम्पाइन मशीन ) भी ट्रैक्टर फसने की वजह से आगे नहीं जा पा रही है। किसानों को इससे बहुत परेशानी हो रही है, क्षेत्र के किसानों का कहना है कि बारिश के मौसम के चलते हार्वेस्टर मशीन को बुलाया गया था जिससे कि जल्दी से काम निपटाया जा सके लेकिन पुलिया धँसने के बाद फंसे हुए ट्रैक्टर की वजह से हार्वेस्टर मशीन रास्ते में ही रुकी हुई है जिसके कारण खेतोँ के काम में देरी होने की वजह से फसलों में नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *