यूपी लाइव न्यूज 24 प्रदेश जनहित खबर लखनऊ रायबरेली
जिला संवाददाता कपिल गुप्ता रायबरेली
रायबरेली जनपद के हरचंदपुर क्षेत्र में चर्चित मामला लगातार सुर्खियों में बना जहां एक प्रेम विवाह के बाद पीड़ित महिला ने अपने पति व ससुराली जनों की हत्या की साजिश रचने में अपने दबंग आईपिता व पारिवारिक जनों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रायबरेली से न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में कई बार हरचंदपुर पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया लेकिन पुलिस ने जबरन शिकायती पत्र को बदलकर मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।
जानकारी के अनुसार हरचंदपुर थाना क्षेत्र के श्रद्धा का पुरवा मजरे बाला की रहने वाली अनामिका सिंह ने 2018 में अपने पिता से विद्रोह कर परिवार के ही बबलू सिंह उर्फ दक्ष्य से तीस हजारी कोर्ट में प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद बौखलाए दबंग पिता ने फोन पर यह धमकी दी तुम्हारे पति व उसके खानदान को जान से हाथ धोना पड़ेगा। अपने बचाव में पीड़िता को कोर्ट की तरफ से दो पुलिस कर्मियों की सुरक्षा भी प्रदान हुई। जो लगातार कई सालों से घर के बाहर प्रेम विवाहित पति-पत्नी व उसके परिवार को सुरक्षा दे रहे थे। इन चार सालों में कई बार विवाहिता के पिता द्वारा हत्या की साजिश रच कर मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया करो लेकिन शिकायती पत्र में हरचंदपर पुलिस ने सिर्फ मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। कुछ ऐसा ही मामला बीती 30 जून की शाम को घटित हुआ जब बबलू सिंह उर्फ दक्ष्य सिंह दवाइयां खरीदने के लिए घर से बाहर निकाल। रास्ता पिता के घर के सामने से होने के कारण पिता सहित आधा दर्जन दबंग पारिवारिक जनों ने बबलू सिंह पर लाठी डंडा कुल्हाड़ी से जान लेवा हमला कर लहूलुहान करते हुए हाथ पैर तोड़ डालें और मरा समझ मौके पर छोड़कर मौके से फरार हो गए। जिसकी शिकायत पारिवारिक जनों ने हरचंदपुर पुलिस से की तो शिकायती पत्र को बदलकर मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसके बाद कोई कार्यवाही न होने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंचकर अपने दबंग पिता से जान माल सुरक्षा न्याय की गुहार लगाई है। इस घटना में एक ऑडियो भी वायरल हुआ जिसमें परिजनों द्वारा पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अब ऐसे में पुलिस क्या कार्यवाही करती है तो समय तय करेगा। लेकिन अगर पुलिस समय पर नहीं चेतती है तो पीड़ित पारिवारिक जनों का कहना है जल्द ही किसी न किसी की हत्या जरूर हो जाएगी।