नई दिल्ली साउथ अफ्रीका का केपटाउन बना पहला जल विहीन शहर

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ

संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

दक्षिण अफ्रीका की राजधानी शहर केपटाउन को दुनिया का पहला जल-विहीन शहर घोषित किया गया है, क्यों कि इस की सरकार ने 14 अप्रैल, 2024 के बाद पानी की आपूर्ति करने में असमर्थता दिखाई है। वहां नहाने पर रोक लगा दी गयी है, 10 लाख लोगों के कनेक्शन काटने की तैयारी चल रही है, जिस तरह पेट्रोल पंप जाकर पेट्रोल खरीदा जाता है, वैसे ही वहां केपटाउन में जगह जगह पानी के टैंकर होंगे वहां 25 लीटर पानी मिलेगा, ज्यादा पानी मांगने या पानी लूटने वालों के इलाज के लिए पुलिस व सेना के लोग तैनात किए गए हैं, अंत में दुनिया की दुखद यात्रा का यह समय किसी के भी पास आएगा, इस लिए पानी का संयम से उपयोग करें। पानी बर्बाद करना बंद करो। बोहोत सी जगह आज भी पानी टैंकर से भेजा जाता है
विश्व का केवल 2.7% जल ही पीने योग्य है जैसे-जैसे आसपास के सभी बांधों में पानी का स्तर कम हुआ है, भूमिगत जल स्तर गहरा होता गया है।
एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हम पानी की बर्बादी को रोककर पानी की बचत करेंगे। आप इसे आसानी से कर सकते हैं बरसात के मौसम मे प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 5-10 पेड़ जरूर लगाये। आइए हम सब मिलकर इस आने वाले संकट से बचने के लिए कोशिश करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *