उत्तर प्रदेश नहीं हो रही कार्रवाई: मुख्य सड़क पर लग रही सब्जी मंडी, बाजार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी नहीं

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ

उप संपादक संजय मिश्रा

जनपद मुख्यालय के लोगों की हसरतें अधूरी ही

अम्बेडकरनगर
नगर की सूरत संवारने भले ही पालिका ने पर करोड़ों रुपए खर्च कर दिए हो लेकिन दिन-ब-दिन बढ़ता अतिक्रमण इसकी खूबसूरती पर बट्टा लगा रहा है। गांधी चौक तक हुए सड़क के दौरान सड़क के दोनों तरफ जगह जगह कब्जा हो रहा है।दुकानदारों ने अपने सामान रखकर अतिक्रमण कर लिए हैं। कहीं दुकानों के बाहर बाइक पार्किंग बना दी तो कई-कई जगह हाथ ठेला व फुटकर विक्रेताओं अपने स्थाई दुकानें लगा ली है। वहीं सड़कों के किनारे ऑटो मोबाइल की रिपेयरिंग की दुकानें खुल रहीं हैं। इससे आवागमन में बाधा पैदा हो रही है। हाथ ठेला संचालक फल मंडी में खड़े होने के बजाए बाजार में खड़े होने की वजह से ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना तो करना ही पड़ रहा है वहीं गंदगी के हालात भी बन रहे हैं। बता दें कि लोहिया चौक व पूरे बाजार में जगह-जगह फल के ठेले खड़े दिखाई दे रहे हैं। जबकि फल विक्रेताओं को नगर पालिका के द्वारा पूर्व में ही सब्जी मंडी बभनगवां में जगह चिंहित करते हुए सब्जी मंडी स्थापित करने के लिए स्थान चिन्हित कर निर्माण भी किया जा चुका था परंतु किन कारणों से अभी तक सब्जी मंडी अपने स्थान पर शिफ्ट नहीं हो सकी यह नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी ही बता सकते हैं,आबादी के मध्य सब्जी मंडी स्थित होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे बाजार मुख्य रूप से यातायात व्यवस्था बनी रहे।फिर फल विक्रेताओं के द्वारा बाजार में और लोहिया चौक और गांधी चौक पर ठेले खड़े किए जाने लगे हैं। जिससे लोगों पैदल सहित वाहन निकालने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। अतिक्रमण को लेकर अधिशासी अधिकारी अकबरपुर से वार्ता करने का प्रयास किया गया परंतु फोन नॉट रीचेबल बताता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *