उत्तर प्रदेश कौशांबी एनएचएआई दे रही है वाहन चालकों को मौत का दावत बिना बैरगेडिंग लगाए सड़क पर कर रहे निर्माण

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ

उप संपादक संजय मिश्रा

हर्रायपुर कौशाम्बीसंदीपनघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मूरतगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के बड़ी धन्नी बसावनपुर के पास एक अनियंत्रित वाहन गड्ढे में घुस गया है जिससे वाहन पलट गया है हादसे में चालक को मामूली चोटें आई है बड़ी घटना होने से बच गई है जानकारी के मुताबिक एनएचएआई द्वारा रामवन गमन मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है जिससे सड़क पर मौके पर कुआ की तरीके से बड़े बड़े गड्ढे करने के बावजूद कही भी सतर्कता का बैनर या पोस्टर नही लगया गया और जहाँ निर्माण कार्य कर रहे है वहाँ बैरिकेडिंग नही लगया गया जिससे शुक्रवार की सुबह एक अनियंत्रित आइसर वाहन बड़ी धन्नी बसावनपुर के पास गड्ढे में घुस गई है जिससे आवागमन बाधित हो गया मौके पर लोगों को भीड़ लग गई है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस का कहना है कि इस हादसे में किसी के जान माल का नुकसान नही हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *