यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ
उप संपादक संजय मिश्रा
हर्रायपुर कौशाम्बीसंदीपनघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मूरतगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के बड़ी धन्नी बसावनपुर के पास एक अनियंत्रित वाहन गड्ढे में घुस गया है जिससे वाहन पलट गया है हादसे में चालक को मामूली चोटें आई है बड़ी घटना होने से बच गई है जानकारी के मुताबिक एनएचएआई द्वारा रामवन गमन मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है जिससे सड़क पर मौके पर कुआ की तरीके से बड़े बड़े गड्ढे करने के बावजूद कही भी सतर्कता का बैनर या पोस्टर नही लगया गया और जहाँ निर्माण कार्य कर रहे है वहाँ बैरिकेडिंग नही लगया गया जिससे शुक्रवार की सुबह एक अनियंत्रित आइसर वाहन बड़ी धन्नी बसावनपुर के पास गड्ढे में घुस गई है जिससे आवागमन बाधित हो गया मौके पर लोगों को भीड़ लग गई है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस का कहना है कि इस हादसे में किसी के जान माल का नुकसान नही हुआ है